फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदर्स-डे के अवसर पर सीपी इंटरनेशनल स्कूल में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
13 मई के चुनाव को नजर रखते हुए छात्रों ने इलेक्शन अभिनय प्रस्तुत किया तथा छात्रों को वोटिंग से संबंधित जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को बताया कि जब व्यक्ति वोट डालने की उम्र प्राप्त कर लेता है, तब उसे किन-किन प्रक्रियाओं से गुजर कर पोलिंग बूथ पर किस तरह वोट डालना होता है वोट पडऩे के बाद मशीन कहां जाती हैं तथा काउंटिंग कैसे होती है/यदि बैलट पेपर के द्वारा वोट पड़ते हैं तो क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ती है, छात्रों को इस प्रकार की अनेकों जानकारियां दी गई। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने यूजलेस वस्तुओं की सहायता से अपनी मां को उपहार स्वरूप भेंट समर्पित करने के लिए सुंदर से सुंदर कार्डों को बनाया। छात्रों ने कार्ड बनाने के बाद सुंदर शब्दों व अच्छे-अच्छे कोटेशन के द्वारा कार्डों को परिपूर्ण किया। प्रतियोगिता में जूनियर गु्रप से अंशिका ने प्रथम, प्रज्ञा ने द्वितीय, सानिध्य और काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर समूह के छात्रों में अक्षांशी ने प्रथम, दीपिका ने द्वितीय तथा प्राचीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निदेशिका मिथलेश अग्रवाल ने मदर्स-डे पर छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। उपनिदेशिका अंजू राजे ने बताया की मतदान देश की दिशा और दशा बदलने का कार्य करता है। इसलिए वोट अवश्य डालना चाहिए। प्रधानाचार्य संजय कुमार बिष्ट ने बताया कि छात्रों ने प्रतियोगिता के दौरान कार्ड बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि कोई भी वस्तु अनुपयोगी नहीं होती है। हेड मिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम के दौरान संगीता सारस्वत, अतुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।