मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

••••••••••
मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय ढीलावल, विकास खण्ड बढ़पुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया।
••••••••••
प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर का निरीक्षण करने पर मुकेश दुबे-प्र.अ., ऋषि कुमार प्रजापति-स.अ., कुo गुलफिशा-स.अ. एवं सुनीता देवी-शि.मि. उपस्थिति पाई गई।

उपस्थित बच्चों से पहाड़े, भिन्न व अंग्रेजी में अनुवाद करने के प्रश्न पूंछे गए, कुछ बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया तथा कुछ सही उत्तर नहीं दे सके। उपस्थित अध्यापकों को विधालय में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के निर्देश दिए।

विद्यालय प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 5 बच्चे पाए गए, किंतु आंगनबाड़ी-अनीता व सहायिका- रेनू उपस्थित नहीं पाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों से चित्र को पहचान कर जानवर का नाम बताने के लिए कहा गया, बच्चे सही उत्तर नहीं दे सके।
निरीक्षण के समय विद्यालय में टायलीकरण का कार्य चलता पाया गया।
••••••••••
उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण करने पर विद्यालय के दोनों अध्यापक श्री शिवपाल सिंह-ई.प्र.अ. एवं श्री मुकेश कुमार शाक्य-स.अ. उपस्थित पाए गए। विद्यालय में 48 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें से 42 छात्र उपस्थित बताए गए।
निरीक्षण के समय विद्यालय में शिक्षण कार्य चलता पाया गया। उपस्थित छात्रों से अंग्रेजी व गणित के प्रश्न पूंछे जाने पर अधिकतर छात्रों द्वारा सही उत्तर दिया गया। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई । अध्यापकों द्वारा टाइलीकरण कराने का अनुरोध किया गया, जिसके संबंध में खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया है।
•••••••••
कन्या प्राथमिक विद्यालय ढिलावल का प्रातः 10:30 बजे निरीक्षण करने पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं एक साथ कमरे में बैठी पाई गई तथा बच्चे इधर उधर घूमते पाए गए, पूछने पर अध्यापिकाओं द्वारा कहा गया कि अभी मध्यान्ह भोजन कराया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की अध्यापिकाओं को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए गए।
•••••••••••

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *