मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये विद्यालयों के निरीक्षण के आदेश

शिक्षक उपस्थिति और विकास योजनाओं पर रखे कड़ी नजर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं पर निरंतर शासन का शिकंजा कसता जा रहा है। अभी शिक्षक की टेबलेट से चेहरा दिखाकर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किये जाने के आदेश पर बवाल मचा हुआ है कि इसी बीच मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच करें।
जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में लागू शासन की विकास संबंधी योजनाओं एवं छात्रहित की कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन पर भी अधिकारी अपनी नजर रखे और उसका लाभ पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करवाये। शासन ने विशेष रुप से जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह बच्चों का सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत समय से अधिक से अधिक नामांकन कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा विद्यालयों में समय से विद्यार्थियों को यूनीफार्म, कापी-किताबें एवं मिड-डे-मील भी उपलब्ध कराया जाये। संचारी रोग नियंत्रण के अभियान का भी विद्यालयों में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये एवं क्रियान्वयन की आख्या उच्चाधिकारियों को समीक्षा हेतु भेजी जाये।

विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन का कलेण्डर जारी

फर्रुखाबाद। संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मण्डल ने विद्यालयीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं को क्रियान्वित किये जाने का वार्षिक कलेण्डर जारी कर दिया है। डीआईओएस को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतियोगिताओं में माध्यमिक के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को भी प्रतिभाग कराया जाये। इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग दिलाया जाये। बालिकाओं के साथ महिला शिक्षिकायें कोच व मैनेजर के रुप में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *