245 छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार में टॉप १० बच्चों का किया गया चयन
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र कायमगंज पर किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय स्तर पर पूर्व चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान विजेता के बच्चों ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार परीक्षा के अंतर्गत कुल 74 उच्च प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में 25 छात्र एवं छात्राओं का चयन किया गया। प्रथम चरण की परीक्षा सामान्य ज्ञान, विज्ञान के प्रश्नों पर आधारित थी। द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रथम चरण के विजेता टॉप 25 बच्चों का साक्षात्कार कराया गया। जिसमें टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया। टॉप 10 बच्चों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले 5 बच्चों का चयन जनपद स्तर के लिए हुआ। जनपद स्तर पर पर आयोजित राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा के लिए राजन संविलयन विद्यालय सिवारा खास, अशी संविलयन विद्यालय कादरदादपुर सराय, उपासना उच्च प्राथमिक विद्यालय अताईपुर जदीद, दिव्यांशी उच्च प्राथमिक विद्यालय झब्बूपुर तथा शिवम यादव संविलयन विद्यालय नगला विधि शामिल हैं। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र, शील्ड एवं विज्ञान किट का वितरण अनुपम अवस्थी डायट प्राचार्य रजलामई एवं ओमप्रकाश पाल खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज के द्वारा किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे काफी उत्साहित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्देश गंगवार ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, संदीप वर्धन ए0आर0पी0 ,अश्वनी चतुर्वेदी, मुकेश कुमार, उदय यादव, जुल्फिकार अहमद, अमीर सिंह, राहुल सिंह गंगवार, जितेंद्र, अनुराग, अभिषेक, बृजेश आदि का विशेष सहयोग रहा।