बोर्ड परीक्षा में बच्चे ज्यादा से ज्यादा दीर्घ लघु उत्तरीय प्रश्न याद करें: संदीप कुमार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बोर्ड परीक्षा में छात्र तैयारी हेतु रिवीजन पर विशेष ध्यान दें। बोर्ड परीक्षा में तैयारी हेतु बच्चे विज्ञान विषय की एनसीईआरटी किताबों के जो भी प्रश्न है उन प्रश्नों के उत्तर को अच्छे ढंग से तैयार कर लें।
मोहन लाल शुक्ला इंटर कालेज के जीव विज्ञान के सहायक अध्यापक संदीप कुमार ने बताया कि पिछली वर्ष बोर्ड परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या 20 रखी हुई थी। इस बार भी बहुविकल्पीय प्रश्न आयेंगे। उन 20 प्रश्नों को करने के लिए बच्चे एनसीईआरटी किताब के प्रश्नों को अवश्य तैयार करें। बच्चों को ज्यादा से ज्यादा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न याद करने चाहिए। इन प्रश्नों से लघु उत्तरीय और अति लघु उत्तरीय और कभी-कभी बहुविकल्पीय प्रश्न भी बनते है।

विज्ञान के ज्यादातर प्रश्न चैप्टर-२ और ४ रसायन विज्ञान से और विज्ञान के चैप्टर-1 जैव प्रक्रम, चैप्टर-3 जीव जनन कैसे करते है और अनुवंशिकता वाले चैप्टर्स को बहुत अच्छे से याद कर लें। इन सभी चैप्टर से बहुत से प्रश्न बनते ही जिनसे बच्चे परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते है। हाईस्कूल के बच्चों को क्रम से कम से कम 8 घंटे नींद लेना चाहिए और जो भी विषय बच्चे पढ़े उनका एक निर्धारित समय बना लें कि हमें इस विषय को कितने समय तक पढऩा है। प्रत्येक विषय को पढऩे के लिए बच्चे अलग-अलग समय बनाये। जो भी विषय का आप चैप्टर पढ़ रहे हो तब उसी विषय से संबंधित नोट्स और किताब आपके पास हो। बांकी विषय की किताओं और नोट्स पर नजर न पढ़े, इसलिए उनको वहां से हटा लें। बोर्ड परीक्षा के लिए सभी बच्चों को मन लगाकर याद करना चाहिए और मोबाइल एवं सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखें, ताकि बच्चे बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बर ला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *