प्रतियोगिताओं में सीनियर वर्ग में रागिनी व जूनियर वर्ग में मंशा रही प्रथम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में यूथ क्लब के द्वारा बाल मेले का आयोजन हुआ। छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। मेले का उद्घाटन प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने किया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ खाने के स्टाल व विभिन्न खेलों की दुकाने लगाई। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका प्रवक्ता रिचा तिवारी एवं सर्वेश शाक्य ने निभाई। यूथ क्लब प्रभारी शैलजा मौर्य तथा ज्योति अर्चना गुप्ता, आरती यादव, शिल्पी, सरिता त्रिवेदी, गुलशन जहां, निर्मला सिंह, मीनाक्षी भास्कर, मोनी चौहान, अल्पना, बबीता आदि शिक्षिकाओं ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रागिनी राठौर तथा कुमकुम द्वितीय व तृतीय स्थान पर शुचि यादव, अंशिका तथा गुंजन ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में परी मंशा प्रथम, आस्था कुदेशिया द्वितीय, मानसी तृतीय स्थान पर रही। खेल प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, मुस्कान द्वितीय, सलीना तथा सुनैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले का उद्देश्य छात्र छात्राओं में आय व्यय का विवरण बजट आदि बनाने का कौशल विकसित करने हेतु किया गया है।