फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी विद्या निकेतन में आयोजित समर कैंप के समापन कार्यक्रम का आयोजन सीपी गेस्ट हाउस में किया गया। बच्चों के द्वारा कैंप के दौरान सीखे गए डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, ताइक्वांडो, योगा आदि कार्यों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एनएकेपी इंटर कालेज की प्रधानाधानार्या डा0 शशीकिरण एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी मिशन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या व अंजू राजे डिप्टी एवं सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, रजनी गोयल उपस्थित रही। विद्यालय की प्रबंधिका मिथिलेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों में सीखने की अपार क्षमता होती है। बस उनको दशा एवं दिशा दिखाने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाता है तथा सभी बच्चों से कहा कि इस बढ़ते हुए तापमान को कम करने हेतु सभी लोग कम से कम दो वृक्ष लगाए तथा उनकी देखरेख भी करें।