ऑनलाइन उपस्थिति पर नहीं बन पाई सहमति, बेनतीजा रही वार्ता

उन्नाव, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित ने प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ महानिदेशक के समक्ष ऑनलाइनउपस्थित पर शिक्षकों की समस्याओं संबंधी बात रखी महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी को इस विषय पर वार्ता के लिए बुलाया गया था जनपद उन्नाव से जूनियर शिक्षकसंघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया, प्रांतीय सहसंयोजक अक्षय कटियार, सुषमा श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी ने महानिदेशक कंचन वर्मा, शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल, सचिव परिषद सुरेंद्र तिवारी से मुलाकात की और ऑनलाइन उपस्थिति की समस्याओं से अवगत कराया शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध के पश्चात तेज हुए शिक्षक आंदोलन से अधिकारी वर्ग लगातार शिक्षकों से वार्ता कर इस विषय पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन आज की बैठक में भी कोई आम सहमति बनती नजर नहीं आई शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित द्वारा टैबलेट प्रयोग करने पर आने वाली समस्याओं यथा नेटवर्क, तकनीकी समस्या से महानिदेशक को अवगत कराया गया प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया ने निदेशक बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल को शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्य पर रोक लगाने एवं शिक्षकों को उनकी मांगों के अनुसार अर्ध अवकाश, अर्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश संबंधी शिक्षकों की मांग पूर्ण करने की बात कही सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से वार्ता के दौरान प्रांतीय सहसंयोजक अक्षय कटियार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए जारी समायोजन के शासनादेश एवं माननीय न्यायालय में योजित वाद के विषय में जानकारी प्राप्त की जिला उपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी द्वारा पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों में हो रहे कार्यों संबंधी विषय पर बात की गई इस दौरान दोनों उच्च अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति पर शिक्षकों की राय जानने का प्रयास किया गया संगठन के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल द्वारा उच्च अधिकारियों को शिक्षकों की मांग संबंधी ज्ञापन भी दिया गया इस दौरान ऑनलाइन कार्य हेतु शिक्षकों के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर, शिक्षकों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा, 15 अर्ध अवकाश, 30 अर्जित अवकाश, आकस्मिक आपदा विपरीत मौसम परिस्थितियों तथा दूरस्थ विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के नियम में शिथिलता की व्यवस्था की मांग भी रखी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *