फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में चार सूत्रीय समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। प्रधानाचार्य परिषद ने ज्ञापन देकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मांग की है कि छात्रवृत्ति में छात्रों के बायोमेट्रिक/फैशियल आयन्टिरेशन के लिए डिवाइस क्रय हेतु विद्यालय के किस मद से भुगतान होना है इस आदेश को निर्गत किया जाये। परख कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रति छात्र ५० प्रतिशत प्रिंटआउट आदि में खर्च आ रहा है, किस मद से खर्च करना है बताया जाये। श्री गुरुदेव तेगबहादुर शहीदी दिवस ६ दिसम्बर को है, जबकि अवकाश तालिका में २४ दिसम्बर दर्शाया गया है। जो कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा ६ दिसम्बर को शहीद दिवस मनाया जा रहा है। ६ दिसम्बर को अवकाश घोषित करने की मांग की गई। प्रधानाचार्य परिषद द्वारा पूर्व में ज्ञापन दिया गया था जिसमें अभी तक कुछ समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। गंगापार महात्मा गांधी इंटर कालेज के चार शिक्षकों का अवशेष भुगतान होना है। बिल डीआईओएस कार्यालय में दो वर्ष पूर्व भेजे जा चुके है आदि समस्याओं का निराकरण करने की मांग उठायी गई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डा0 संदीप चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला महामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष योगेश चन्द्र तिवारी, विनीत चौहान आदि लोग मौजूद रहे।