फर्रूखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम जन मानस को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रेरित किया जा रहा है कि सभी लोग मतदान करें और देश की विकासशील सरकार बनाने में सहायक बने। समृद्धि न्यूज़ द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत सोमवार को एनएकेपी महाविद्यालय में छात्राओं को स्वीप प्रभारी डा0 पारुल मिश्रा ने मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर स्वच्छ छवि व ईमानदार प्रत्याशी चुनने के लिए वोट करें। जिससे मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र बन सके। किसी के डर व लालच एवं बहकावे में न आये। अपना वोट देने के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए अवश्य कहें। लोकतंत्र भारत की आत्मा व चुनाव एक उत्सव है। जो देश को आगे ले जाकर मजबूती प्रदान करता है।
वोट डलवाने के लिए लोगों को करें जागरुक: डा0 शशिकिरण
एनएकेपी डिग्री कालेज की प्राचार्या डा0 शशिकिरण सिंह ने बताया कि राष्ट्र व लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर ईमानदारी से निर्वाह्न करें। 13 मई को बूथ पर जाकर वोट डाले और लोगों के बीच वोट डलवाने के लिए जागरुक करें।
चुनाव लोकतंत्र की सफलता का मूल तत्व : डा0 पारुल मिश्रा
एनएकेपी डिग्री कालेज की प्रो0 डा0 पारुल मिश्रा ने बताया कि चुनाव लोकतंत्र की सफलता का मूल तत्व है। अपने देश के विकास के लिए मतदाता वोट दें और जनप्रतिनिधि के कार्यों का मूल्यांकन कर अवसर प्रदान करें। एक-एक वोट की कीमत पांच वर्षों तक विकास के रुप में रहती है।