डीएन कॉलेज में चल रही इग्नू की परीक्षा का उपनिदेशक ने किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ की उपनिदेशक डा0 रीना कुमारी ने डी0एन0 पी0जी0 कॉलेज परीक्षा का औचक निरीक्षण किया तथा अध्ययन केन्द्र के समन्वयक एवं स्टाफ सदस्यों के साथ वार्ता में बताया कि इग्नू ने जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश प्रारम्भ कर दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑन लाइन अथवा ओडीएल मोड के प्रमाण-पत्र, डिप्लोमा, पी0जी0 डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी घर बैठे और नौकरी के साथ भी पढ़ाई का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते है, इग्नू उनके लिए सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है। १२वीं पास होना आवश्यक है साथ ही अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते है। जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश एवं पुन: पुंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है। वार्ता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 मनोज गर्ग ने कहा कि इग्नू अध्ययन केन्द्र के संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से इग्नू के कौशल आधारित पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की अपील की। इग्नू अध्ययन केन्द्र के को-आर्डिनेटर डॉ0 विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इग्नू की सत्रांत परीक्षा शांतिपूर्ण, नकलविहीन बातावरण में सम्पन्न करायी जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *