पांच दिवसीय शिविर में कमजोर छात्र-छात्राओं को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय हिन्दी एवं अंगे्रजी भाषा का पांच दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण माड्यूल एवं अन्य बिन्दुओं पर जनपद के समस्त राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों का प्रशिक्षण महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर का जिला विद्यालय निरीक्षक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने डीआईओएस को पुष्प गुच्छ भेेंटकर स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने संंबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में अध्यारत्न कक्षा 9 व 10 में हिन्दी, अंगे्रजी, गणित व विज्ञान तथा कक्षा 11-12 में अंगे्रजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान के कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वह अपने विद्यालय के कमजोर छात्रों को उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करेंगे। जिससे वह अन्य छात्र-छात्राओं के साथ चल सकें। राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के हिन्दी और अंगे्रजी के सहायक अध्यापकों को मास्टर टे्रनर प्रवक्ता योगेन्द्र कुमार रजलामई, प्रवक्ता आदेश गंगवार जीजीआईसी, सहायक अध्यापक सरिता त्रिवेदी जीजीआईसी, आरती वर्मा सहायक अध्यापक व रमेश गौतम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया। उपाचारात्मक शिक्षण की रुपरेखा एनसीएफ अनुभात्मक शिक्षा पर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा, सहायक लेखाकार राजीव वर्मा का सहयोग रहा। धन्यवाद प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने ज्ञापित किया।