Headlines

जनपदीय रैली 5 व 6 दिसम्बर को डीपीवीपी में होगी आयोजित

स्काउट गाइड की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला कार्यकारिणी की बैठक मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज छोटे कनोडिया में सम्पन्न हुई। स्काउट गाइड उपाध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। जिला आयुक्त गाइड इंदू मिश्रा, डा0 विनीत चौहान, आशीष सिंह के नेतृत्व में जनपदीय रैली का आयोजन डीपीवीपी उच्च माध्यमिक विद्यालय फर्रुखाबाद किया जायेगा। जनपदीय रैली 5 व 6 दिसम्बर को प्रस्तावित की गई है। बीएसजी ज्ञान परीक्षा ४ दिसम्बर को जनपद के ६ परीक्षा केंद्र फिरोज गांधी इंटर कालेज कमालगंज, डीएवी इंटर कालेज रजलामई, राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर, भारतीय पाठशाला इंटर कालेज फर्रुखाबाद में आयोजित होगी। परीक्षा में प्रत्येक विंग से प्रथम 2500 , द्वितीय 1500 , तृतीय स्थान 1  हजार रुपये पुरुस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को दिया जायेगा। जनपद के तीन ब्लाकों कमालगंज, कायमगंज, राजेपुर में विंगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कमालगंज ब्लाक के प्रभारी पुष्कर मिश्रा, कायमगंज के प्रभारी राघवेन्द्र मिश्रा, राजेपुर ब्लाक प्रभारी अनिल सिंह होगें। प्रधानाचार्य कार्यशाला का आयोजन रामदर्शनी इंटर कालेज भटासा में जिला सचिव डा0 महेश राजपूत के संयोजन में होगा। परिवारिक परिस्थिति के कारण सर्वेश कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर गजेन्द्र सिंह चौहान को डीओसी कार्य का निर्वाह्न अग्रिम आदेश तक प्रभारी के रुप में करेगें। स्काउट गाइड स्थापना दिवस सामूहिक रुप से ७ नवम्बर को मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में मनाया जायेगा। जिला मुख्यायुक्त दिनेश कुमार वर्मा ने स्काउट गाइड की समस्त गतिविधियों को मिलजुल कर करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्यालय आयुक्त अनिल सिंह, जिला सचिव महेश चन्द्र राजपूत ने प्रदेश स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। डा0 विनीत कुमार चौहान ने विचार रखे। प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ऐस्तर रोज दयाल, रामदास, डा0 बृजभूषण सिंह, रजिन्दर सिंह कुशवाहा, राघवेन्द्र मिश्रा, राजेश राम शास्त्री, विश्वमोहिनी पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह सोमवंशी, इंदू मिश्रा, रचना उमराव, पुष्कर मिश्रा, आशीष कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, आलोक, योगेश कुमार, सुनील कुमार, इंद्रा राठौर, पूनम शुक्ला के अलावा अजंट सिंह, राघव मिश्रा, सतीश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *