विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा सोमवार को रखा बालिका इंटर कालेज में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ्य जीवन पर वैज्ञानिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला खाद सुरक्षाधिकारी नरेन्द्र रावत ने प्रयोग के द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता जांच कर जागरुक किया। काली मिर्च को पानी में डालने से ऊपर आने वाली काली मिर्च अशुद्ध व तली में बैठ जाने वाली काली मिर्च शुद्ध होती है। हल्दी, दूध, खोया, तेल आदि की जांच कर शुद्धता की पहचान से अवगत कराया। समन्वयक वन्य जीव संस्थान पवन कटियार ने बताया कि मनुष्य नदियों में प्रदूषण फैलाते है। जिससे कच्छुआ, मच्छली, घडिय़ाल आदि की आयु कम हो जाती है। कोई भी पैक्ड खाद्य पदार्थ नदियां, जलाशय आदि में न फेंके। कार्यक्रम में पांच विद्यालय एमआईसी, जीआईसी, जीजीआईसी, आरजीआईसी, जेआरआईसी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में सेजल प्रथम, सलोनी द्वितीय, अनीसा तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में कंचन प्रथम, अनुष्का द्वितीय, देवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में गुनगुन प्रथम, ग्लोरी मिश्रा द्वितीय, निमिष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भावना लाल ने किया। व्यवस्था नेहा मिश्रा, वीना एडवर्ड, प्रीती मसीह, नीतिका सनी, रचना हिल्स, ममता पौल ने देखी। निर्णायक मण्डल में अर्चना गुप्ता, कृष्णस्वरुप, ज्योति सिंह, राजू अहरवार रहे। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मानवेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत मौजूद रही।