सख्ती के चलते पहले दिन 4292 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

इतिहास में पहली बार किया गया ओएमआर शीट का प्रयोग
तीसरी आंख की नजर में रहे परीक्षा केंद्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल पर सख्ती के चलते पहले ही दिन 4292 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। सचल दलों ने परीक्षा केंद्रों में छापेमार कर केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिये। परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्टे्रट केंद्र व्यवस्थापक तथा वाहय केंद्र व्यवस्थाकों की उपस्थित में प्रश्न पत्र खोले गये।
बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल प्रभारी रामलखन पाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 51307रही। जिनमें 4292 अनपुस्थित रहे। हाईस्कूल के 2204 तथा इंटर के 2088 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। सुबह 7:30 बजे सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। सभी 80 केंद्रों पर कन्ट्रोल रुम से मानीटरिंग प्रभारी नवनीत भारद्वाज की देखरेख में आपरेटरों ने कड़ी नजर बनाये रखी। हाईस्कूल परीक्षा में पहली बार प्रयोग हुई ओएमआर शीट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता देखी गई। बोर्ड के सख्त निर्देशों के बावजूद अधिकांश परीक्षा केंद्रों के बाहर हेल्पलाइन नम्बर नहीं दिखाये गये।
नकल माफियाओ ने हरत की तो लगेगी रासुका
नकल माफियाओं ने यदि नकल कराने की कोशिश की तो उन पर रासुका की कार्यवाही की जायेगी। ऐसा निर्णय शासन ने लिया है। इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करके सम्पत्ति कुर्क करायी जायेगी। परीक्षा में बाधा डालने वाले अराजकत्वों पर भी कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नकल विहीन पारदर्शी परीक्षाएं आयोजित करने की व्यवस्था की गई है।

डीएम-एसपी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
फर्रुखाबाद।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।
केन्द्र व्यवस्थापक को चेकिंग के पश्चात ही छात्राओं को विद्यालय के अन्दर प्रवेश कराने के निर्देश दिए। विद्यालय के अन्दर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लाने की अनुमति न दी जाए। नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *