प्रतिभागियों को 1200 रुपये की मिली स्कॉलरशिप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एजूकेशन मूवमेंट सोसायटी द्वारा रहमानी गल्र्स इंटर कालेज में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्रों में मोहम्मद अर्श और अब्दुल रहमान व छात्राओं में आमना खान व सदफ़ ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में उम्मे कुलशुम, आरज़ू खान, अनमता खान व जुनियर वर्ग में अब्दुल रहमान, सफीया, जोया खान, उमर, आरिज़ अली, मोहम्मद हसन ने भाषण प्रतियोगिता में भी पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा के संयुक्त सचिव व वक्फ बोर्ड के पूर्व सीओ ने कहा कि आज जरूरत है कि हम ज्यादा से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को स्थापित करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अगर हम सभी लोग एक-एक रूपया भी जमा करें। तो हम एक शिक्षा के लिए एक बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं। सर सैयद अहमद स्कालरशिप प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को बारह-बारह सौ रूपए, प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए गये। सोसायटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सैयद रिजवान अली ने बताया कि सर सैयद स्कालरशिप में करीब पांच सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया था। भाषण प्रतियोगिता में कमालगंज, शमसाबाद, कायमगंज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद के बच्चों ने प्रतिभाग किया। रहमानी गल्र्स इंटर कालेज के प्रबंधक हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी ने बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए और भी कालेज में कोर्स लाने की बात कही। मौलाना रूस्तम ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने से पहले हम सभी को अपने अंदर सुधार करने की जरूरत है। शमसाबाद से आये चमन जाफरी व नाहिद जाफरी ने भी बच्चों को दुनिया व दीनी तालिम हासिल करने पर ज़ोर दिया। भाषण प्रतियोगिता को सही रिजल्ट घोषित करने के लिए तीन जजों को भी नियुक्त किया गया। जिसमें मुजम्मिल सिद्दीकी, खालिद रूऊफ व असगर हुसैन ने भाषण प्रतियोगिता में सही रिजल्ट घोषित कर सोसायटी को सौंपा। सोसायटी के सदस्य नसर खालिद, शाहिद हुसैन, सोहेल फारूकी ने मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर अजीमुद्दीन फारुकी, खुर्शीद आलम खां, तौसीफ़ अली, फैसल हुसैन, जिशान अहमद, विलाल अहमद, राजेश यादव, फैज़ आलम आदि मौजूद रहे।