डीएन कालेज में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

350 रिक्तियों के लिए 577  छात्र-छात्राओं ने किया आवेदन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहगढ़ में मंगलवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सौजन्य से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कुलपति के निर्देशन में आयोजित रोजगार मेले में 07 कंपनियों एल0 एण्ड टी0 फाइनेंस, पेटीएम, गूगल-पे, हुंडई, कल्पतरू, स्मार्ट स्टाफ इण्डिया प्रा0लि0, एवं आल डिजी ने 350 से अधिक नौकरियों हेतु कुल 577 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया जिसमें 408 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग एवं 207 छात्र-छात्राओं को अगले चरण के लिये चयनित किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी सदस्य प्लेसमेन्ट काउन्सिल विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ0 अजय तिवारी सदस्य प्लेसमेन्ट काउन्सिल विश्वविद्यालय तथा प्राचार्य ने द्वीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन एवं अतिथियों के माल्यार्पण के साथ किया। अध्यक्षता प्राचर्य डॉ0 मनोज गर्ग ने की। कार्यक्रम में डॉ0 सुनील कुमार द्विवेदी व राहुल यादव विश्वविद्यालय प्लेसमेंट टीम, डॉ0 के0एम0 सचदेवा, डॉ0 सूरभान सागर प्राचार्यए आर0पी0 पी0जी0 कॉलेज, डॉ0 शिल्पी सिं प्राचार्या कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, डॉ0 शशि किरण सिंह प्राचार्या एन0ए0के0पी0 महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी ने रोजगार मेले में उपस्थि छात्र-छात्राओं को सक्षात्कार एवं रिज्यूम में अपनायी जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि डॉ0 अजय तिवारी ने रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों के बारे में परिचित कराया। डॉ0 सुनील कुमार द्विवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी देकर मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट निदेशक डा0 संदेश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग ने रोजगार के विषय में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु सभी लोगों का आभार प्रकट किया। प्लेसमेन्ट अधिकारी डॉ0 अजहर जुनैद आलम की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। संचालन डॉ0 वी0के0 तिवारी ने किया। व्यवस्था डॉ0 एच0एस0एन0 गुप्ता ने की। इस अवसर पर डॉ0 सत्येन्द्र मिश्रा, डॉ0 राम नरेश सिंह, डॉ0 पंचम कुमार, डॉ0 मो0 अमीन, डॉ0 अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्शु सिन्हा, अनामिका मिश्रा, शीतल त्रिवेदी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *