1 अक्टूबर को डीएन कालेज में लगेगा रोजगार मेला

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायण महाविद्यालय में बुधवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा १ अक्टूबर को प्रस्तावित रोजगार मेला का आयोजन हेतु टीम का आगमन हुआ। महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को रोजगार मेले में आना है और पंजीकरण क्यूआर कोड के माध्यम से कराना है। रोजगार मेले में उम्मीदवार को न्यूनतम शैक्षिक १२वीं उत्तीर्ण व १८ वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। १२वीं व स्नातक व परास्नातक के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर मेटा, पेटीएम, आल डीजी, टीम लीज (एजुकेशन फाउंडेशन) जस्ट डायल, एन एण्ड टी फाइनेंस आदित्य बिरला कैपिटल आदि कम्पनियों में रोजगार पाने के अवसर प्राप्त कर सकते है। विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजन कार्यक्रम समिति में राहुल यादव, सुनील द्विवेदी, अभिषेक आदि मौजूद रहे। संचालन डा0 एचएसएन गुप्ता ने किया। अध्यक्षता करते हुए धन्यवाद प्राचार्य डा0 मनोज गर्ग ने ज्ञापित किया। इस मौके पर शिक्षक डा0 वीके तिवारी, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 मोहम्मद अमीन, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियांशु सिन्हा व शिक्षणेत्तर कर्मचारी देवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार के अलावा छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *