करियर काउंसलिंग में एनसीसी कैडेट्स को बताए गए रोजगार के अवसर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को पीटी परेड के साथ टेंट पिचिंग, गॉर्ड ऑफी ऑनर का अभ्यास कराया गया। साथ ही सेवायोजन कार्यालय से आए जिला सेवा योजन अधिकारी अमित कुमार तिवारी द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी में रोजगार के अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
राजपूत रेजीमेंट सेंटर फतेहगढ़ में कमांडिंग आफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में चल रहे हैं वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा एनसीसी में रोजगार हेतु जिला सेवायोजन अधिकारी अमित कुमार तिवारी को करियर काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स को बताया कि एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर को एसएसबी की परीक्षा में कोई लिखित परीक्षा नहीं देना पड़ती है। सीधे इंटरव्यू केही चयन किया जाता है। चयन के लिए केवल 5 दिन का इंटरव्यू क्वालीफाई करना होता है। जिसका समस्त पढ़ाई का व्यय शासन द्वारा दिया जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद वहां से एनसीसी कैडेट अधिकारी बनकर निकलता है, जो देश सेवा के लिए समर्पित होता है। उन्होंने बताया कि इंडियन नेवी में एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर को 6 एक्स्ट्रा माक्र्स सोल्जर जॉब के लिए दिए जाते हैं, जबकि 15 एक्स्ट्रा माक्र्स आर्टिफिसर वैकेंसी अप्रेंटिस पोस्ट के लिए दिये जाते है। नेवी में एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर की 9 वैकेंसी रिजर्व रहती हैं। इंडियन एयर फोर्स में एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर को 5 अंक एक्स्ट्रा प्रदान किए जाते हैं, जबकि 10 प्रतिशत वैकेंसी एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर की रिजर्व रहती हैं। इंडियन आर्मी में आईएमए में 32 वैकेंसी एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर के लिए रिजर्व रहती है, जबकि बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ में एसएसबी में 10 से 15 बोनस अंक प्रदान किए जाते हैं। पब्लिक सेक्टर में भी एनसीसी सी सर्टिफिकेट के कई फायदे हैं। उड़ीसा पुलिस में एनसीसी बी तथा सी सर्टिफिकेट होल्डर को वरीयता प्रदान की जाती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर को सिक्योरिटी ऑफिसर की पोस्ट दी जाती है। 60 इंजीनियरिंग की वैकेंसी तथा 16 मेडिकल की वैकेंसी, 6 से 7 प्रतिशत पोस्ट ग्रेजुएट सीट्स एनसीसी कैडेट्स के लिए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में आरक्षित रहती है। 10 से 15 बोनस अंक पैरामिलिट्री फोर्स में प्रदान किए जाते हैं। आईएनए में 5 से 8 वैकेंसी नेवल विंग में आरक्षित रहती हैं। इस अवसर पर कप्तान संदीप माधव, लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर, लेफ्टिनेंट पारुल मिश्रा, थर्ड अफसर अमित दयाल, सूबेदार सुरेश कुमार शमा, हवलदार दिनेश कुमार, हवलदार रामवीर आदि सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *