फर्रुखाबाद/कन्नौज, समृद्धि न्यूज। कन्नौज जनपद में संचालित साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में सोमवार को बी0 फार्मा0 चतुर्थ वर्ष (वैच-2020 ) के छात्रों का विदाई समारोह बी0 फार्मा0 तृतीय वर्ष (वर्ष 2021) के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया। बी0 फार्मा0 तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में डॉ0 जितेंद्र सिंह तथा डॉ0 अनीता रंजन द्वारा संचालित साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज बी0 फार्मा0 चतुर्थ वर्ष (बैच-2020 ) के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर डॉ0 जितेंद्र सिंह तथा डॉ0 अनीता रंजन ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं उन्हें शुभकामनायें दीं। साथ ही साथ प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार ने कहा कि यह विदाई दिवस विद्यार्थियों में एक समारोह के साथ-साथ नई जिम्मेदारी को एहसास कराने वाला भी होना चाहिए। इस अवसर पर मिस फेयरवेल अंजली बाथम एवं मिस्टर फेयरवल मिस्टर प्रयांशू शुक्ला को चुना गया। अंजली बाथम एवं प्रयांशू अपने विचार व्यक्त करते हुए सबका मन मोहन के साथ सबको भावुक कर दिया।
इस अवसर पर बी0 फार्मा0 चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज मे बिताये गये गये अपने स्वर्णिम दिनों को याद किया तथा इस दौरान बी0 फार्मा0 तृतीय वर्ष (2020-21) एवं बी0 फार्मा0 चतुर्थ वर्ष (2020 ) के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनायें दीं और खट्टी मीठी यादों को शेयर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने कौशल से सभी अतिथिगणों को मोहित कर दिया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण सिंह, साईं मीर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के के प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार, साईं मीर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य मनोज दुबे और इस कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी से रश्मी सिंह, खुश्बू वर्मा, उमान्श नारायण अवस्थी, अरुण कुमार, रोली साहू, शर्मिला मौर्या, सिमरन आर्या, देवेंद्र कुमार, राहुल, सौरभ सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, दीपक प्रजापति, नैन्शी, पारुल त्रिपाठी, काजल त्रिपाठी, रजत शाक्य एवं विकास पाल, रेहान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।