फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्मी पब्लिक स्कूल में शनिवार को लंबे समय तक विद्यालय में अपनी सेवायें देने के बाद उनका कार्यकाल पूरा होने पर विद्यालय के चार शिक्षक रंजू चतुर्वेदी, अर्चना सेंगर, जितेंद्र कुमार मिश्रा व मोहम्मद जाकिर को विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय के साथी शिक्षकों ने उनके साथ बीते समय की स्मरणीय बातों को साझा करते हुए उन सभी के लिए स्वस्थ जीवन की कामना की। विद्यालय के शिक्षक डॉ0 सुनील कुमार त्रिपाठी ने गणित की शिक्षिका रंजू चतुर्वेदी को एक आदर्श परिश्रमशील तथा शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों में अत्यन्त लोकप्रिय शिक्षिका बताया तथा उनके कार्य और व्यवहार से शिक्षा लेने के लिए नये शिक्षकों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके सम्मान में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अवकाश प्राप्त मेजर नीताशा हेब्बर ने कहा कि इन चारों शिक्षकों ने अपने-अपने विषयों में सराहनीय कार्य करके विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षित कर उनके लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सराहनीय योगदान कर विद्यालय को उच्चासीन किया। विद्यालय परिवार की ओर से उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया और आभार व्यक्त किया।