पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन को दी जायेगी गति
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नमोपीएस अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अटेवा द्वारा चलाये जा रहे पुरानी पेंशन बहाली की मंाग करते हुए निजीकरण के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन में प्रतिभाग करते हुए शिक्षक कर्मचारी ६ सितम्बर से काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए कार्य करेंगे। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिक्षक एवं कर्मचारी विरोध करते हुए सरकार द्वारा न्यू पेंशन से यूनिफाइड पेंशन तक आना इस बात का संकेत है कि राष्ट्र में योगदान देने वाले कर्मचारियों को पेंशन स्कीम नहीं बल्कि हू ब हू पुरानी पेंशन मिलना चाहिए। अटेवा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव ने इस आंदोलन को गति देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन को लक्ष्य तक ले जाना है। अटेवा के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक व कर्मचारी एकजुट है। हमे हमारा अधिकार चाहिए। हर कीमत पर हम पुरानी पेंशन लेकर रहेगें। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।