भावी चिकित्सकों ने कार्यशाला में दिखाया हुनर.

*काढ़ा और दर्दनाशक तैल बनाकर स्टाल लगाये
*राष्ट्रीय शिक्षा परिषद की कार्यशाला में पौधरोपण किया गया

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की संस्था महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के निर्देशन में मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैच 2020 के भावी चिकित्सकों ने काढ़ा व दर्दनाशक तैल बनाया और ऑडीटोरियम में स्टाल लगाकर बिक्री की।
मंगलवार को महाविद्यालय में प्राचार्य डा0 जॉली सक्सेना ने राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद नई दिल्ली के प्रोजेक्ट एसोसिएट शुभम कुमार की देखरेख में लगी कार्यशाला का शुभारंभ किया। बैच 2020 के भावी चिकित्सकों ने आयुष काढ़ा, एवं दर्दनाशक तैल बनाया और उसे कॉलेज ऑडीटोरियम में स्टाल लगाकर वितरित किया। कार्यशाला के प्रतिभागियों ने हर्बल गार्डन में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रोजेक्ट एसोसिएट शुभम कुमार के अलावा द्रव्यगुण की प्रोफेसर डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 वेदप्रकाश भी मौजूद रहे। महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में स्वनिर्मित आयुर्वेदिक औषधियों की सेल भी लगाई गई, जिसमें छात्रों ने स्वयं के द्वारा बनाया हुआ काढ़ा और तेल का विक्रय किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 जॉली सक्सेना, डीन डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता, क्रिया शारीर की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा0 अंजना दीक्षित, रस शास्त्र के रीडर डा0 शिवओम दीक्षित, डॉ0 इरिना एस चन्द्रन, स्वस्थवृत्त के लेक्चरर डॉ0 अरुण कुमार पाण्डेय आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *