फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कक्षा 5 की मानीटर कुमारी चांदनी ने सभी बच्चों को गजक वितरित की। पहली बार गजक खाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में शासन के निर्देश पर गजक वितरण किया गया। प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल ने बताया कि महानिदेशक कंचन वर्मा द्वारा प्रेषित पत्र के अनुसार परिषदीय स्कूलों में प्रत्येक गुरुवार को, चना, मूंगफली, तिल, बाजरा आदि से बनी सामग्री वितरित की जाएगी। यह व्यवस्था मार्च 2025 तक लागू रहेगी। उपस्थित अभिभावक अशोक कुमार पाल, जयवीर, प्रदीप, देशराज, राजेन्द्र, खेतल सिंह, सत्यवती, मोहिनी, मेमवती, कमलेश राजपूत, आशा, उमा, योगेन्द्र कुमार, आकाश पाल आदि ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया। एसएमसी अध्यक्ष खेतल सिंह ने कहा कि सरकार की योजना तो अच्छी है, किंतु योजना शुरू कराने से पहले धनराशि देनी चाहिए। जिला प्रशासन पहले ही कन्वर्जन कास्ट, फलों की धनराशि और रसोईया मानदेय समय से नहीं दे रहा है। भीषण मंहगाई में सभी प्रधानाचार्य पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं और अब गुरुवार का खर्चा उन्हें और परेशान करेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पूर्व की भांति तीन-तीन माह की अग्रिम धनराशि एमडीएम खातों में भेजी जाये, जिससे एमडीएम व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे।