मुसीबत में आत्मरक्षा हेतु छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण देकर किया जायेगा तैयार

छेड़छाड़ होने पर शोहदों से दो-दो हाथ करके मुंहतोड़ जबाव देने में सक्षम हो जायेगी बेटिया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु अगले माह (अगस्त) से जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस हेतु संबंधित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालयों में व्यवस्था करने के निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शोहदों को मुंहतोड़ जबाव देने एवं अन्य विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा हेतु बेटियों को जूड़ो कराटे का प्रशिक्षण देकर तैयार किया जायेगा। जनपद के सात राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालयों में यह प्रशिक्षण अगस्त माह से दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु ब्लैक बेल्टधारी प्रशिक्षकों की तैनाती की जा रही है। जिन्हे पांच हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा।
जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह प्रशिक्षण दिया जाना है, ताकि छात्रायें विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा हेतु पारांगत होकर मुकाबला कर सकें। प्रशिक्षण हेतु संबंधित विद्यालयों की प्रधानाचार्यों को अपने-अपने विद्यालयों में व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। विद्यालय में छात्राओं को रोज ४० मिनट जूडो कराटे का प्रशिक्षण देकर हुनरबंद बनाया जायेगा। प्रशिक्षण तीन महीने तक चलेगा। प्रशिक्षकों की योग्यता ब्लैक बेल्टधारी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा महिला प्रशिक्षकों को वरीयता दी जायेगी। महिला प्रशिक्षक के उपलब्ध न होने पर पुरुष प्रशिक्षकों की तैनाती की जायेगी। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका आदेेश गंगवार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, जिला मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी ने छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिये जाने का शिक्षा विभाग के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मरक्षा हेतु विश्वास पैदा होगा और शारीरिक क्षमता भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *