एड्स एवं एच.आई.वी. के बारे में छात्राओं को किया गया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित कृष्ण देवी बालिका महाविद्यालय लोहियापुरम आवास विकास में बुधवार को दो कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रात: ११ बजे से उत्तर प्रदेश राज्य नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ लक्षित हस्तक्षेप परियोजना फर्रुखाबाद द्वारा एड्स एवं एच.आई.वी. वायरस के बारे में छात्राओं को जानकारी देकर इससे बचाव के उपाय बताये गये तथा १०९७ नंबर पर कॉल करके इसकी विस्तृत जानकारी कभी भी प्राप्त करने का संदेश दिया गया। वहीं दूसरी ओर शिक्षिकाओं और छात्राओं को वित्ती साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन ठगी से बचने, फर्जी लिंक से सावधान रहने, महंगाई के युग में छोटी-छोटी बचत के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने आदि पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की संयोजिका शैफाली कटियार और टीम द्वारा छात्राओं की सहायता की गयी। प्राचार्य सी.डी. यादव और उप प्राचार्या प्रेमलता व अध्यापकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *