जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ शिक्षकों ने खेली फूलों की होली
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। क्रिश्चियन इंटर कालेज में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने पहुंचकर शिक्षकों के साथ फूलों की होली खेली। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि होली एक उल्लास का पर्व है। इस पर्व को हम सब मिलजुल कर मनाते है। मेरी सभी शिक्षकों से अपील है जैसे मिलजुल कर त्योहार मनाते है ऐसे ही विद्यालय के शिक्षण कार्य को और बेहतर करें। जिससे विद्यालय का नाम रोशन हो सकें। प्रबंधक राजेश मसीह, प्रधानाचार्य अमित सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह को बुके देकर स्वागत किया। रखा बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा0 नीतू मसीह ने जिला विद्यालय निरीक्षक की पत्नी का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। प्रबंधक राजेश मसीह ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक विद्यालय की प्रगति के लिए सहयोग करें। जिससे शिक्षण व्यवस्था और अच्छी हो। साथ ही उन्होंने होली मिलन पर सभी को बधाई दी। होली मिलन समारोह में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे ने कहा कि होली पर लोग दुशमन को भी गले लगा लेते है और बुराइयों को दूर करने के लिए मिलजुल कर मनाते है। मान्यता है कि होली की आग में हम गेहूं की बाली चढ़ाते है, यह सुभ संकेत होता है कि नये वर्ष में होली का स्वागत करते है। शिक्षक संघ के जिला महामंत्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि होली हमें प्रेम और भाईचारा का संदेश देती है। प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर ने कहा कि हम शिक्षक होने के नाते शिक्षा की बात करें और उसकी कीमत समझे और क्रिश्चियन इंटर कालेज का जैसा नाम था वैसा ही अपने एक अच्छे वातावरण के साथ बदल रहा है। प्रधानाचार्या डा0 नीतू मसीह ने कहा कि होली हमे सर्व धर्म संभाव की प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने कहा कि अनुशासन से ही संस्था का विकास होता है, तभी लक्ष्य की प्राप्ती होती है। प्रबंधक राजेश मसीह ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यालय की प्रगति के लिए सहयोग करें। जिससे शिक्षण व्यवस्था और अच्छी हो। सभी ने एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली। प्रतिभोज के साथ होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। धन्यवाद नवनियुक्त प्रधानाचार्य अमित सिंह ने ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रभात दीक्षित, आर रावर्ड, जगदीप लाल, अवधेश प्रभु खोजी, अतुल दास, यादवेन्द्र सिंह परिहार, सोलोमन दयाल, शैलेन्द्र दास, नोयल जोयल, जयवंत सनी, गौरव एविल, सुनील सक्सेना, वेनीराम, दीपिका लाल आदि लोग मौजूद रहे।