फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव की अध्यक्षता में फतेहगढ़ स्थित शिक्षक भवन कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सात सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सांैपा गया। बैठक में संकुल शिक्षक, इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को ३ बजे के बाद बैठकों में बुलाया जाता है। जिससे महिलाओं को काफी देर तक रोका जाता है। जो सरासर गलत व अन्याय पूर्ण है। समस्त प्रकार की बैठकों में विद्यालय के समय में ही कार्य किया जाये। ३ बजे के बाद बैठक कदाचित न बुलायी जाये। शिक्षिकाओं के साथ किसी प्रकार का अप्रिय न हो सके। कन्वर्जन कास्ट फलों की धनराशि एवं रसोइया मानदेय समय से न मिलने पर भीषण महंगाई में एमडीएम व्यवस्था संचालन में काफी असुविधा हो रही है। समय से भुगतान न मिलने की स्थिति में एमडीएम व्यवस्था बाधित होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी। १६ दिसम्बर तक प्रमोशन प्रक्रिया होनी है, किन्तु अभी तक जनपद में रिक्त पदों का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया। संघ मांग करता है कि प्राथमिक विद्यालय के प्राधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापक के रिक्त पदों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाये। संघ कई बार शिक्षकों के सत्यापन कराने के लिए पत्र दे चुका है। संबंधित लिपिक द्वारा अवशेष सत्यापन पूर्ण कराया जाये। अवशेष एरियर भुगतान शीघ्र कराया जाये। संगठन पूर्व से मांग कर चुका है कि कायमगंज ब्लाक अध्यक्ष निर्देश गंगवार को अविलंब बहाल किया जाये, अन्यथा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, जिसका उत्तरदायित्व विभाग का होगा। शिक्षकों को देय उपार्जिल अवकाश का ब्योरा ई-सर्विस बुक में अंकन नहीं किया तत्काल अंकन कराया जाये। संघ ने मांग की है कि शीघ्र समस्याओं का समाधान हो। इस मौके पर जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला, मुन्ना लाल यादव, अमित मिश्रा, जितेन्द्र कुमार यादव, राजेश कुमार, राकेश यादव, आदित्य, निर्मल, उपेन्द्र गंगवार, शकील अहमद, नीरज सक्सेना, गौरव कुमार, केपी सिंह, मोहम्मद मओईन, श्याम सिंह यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।