*खण्ड शिक्षाधिकारी के निर्देशन में शिक्षकों ने घर-घर जाकर किया जागरुक
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शासनादेश का पालन करते हुए विद्यालयों में नये शिक्षा सत्र का शुभारम्भ शनिवार को हो गया। स्कूल चलों अभियान के तहत रैलियां निकाली गई। नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया गया। विद्यालयों में एक बार फिर रौनक लौट आयी।
शासनादेश के अनुसार 1 अप्रैल को स्कूल चलो अभियान तथा पुस्तक वितरण अभियान खंड शिक्षाधिकारी अमर सिंह राणा के निर्देशन में खंड शिक्षा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण करवाया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरमौरा बांगर में खंड शिक्षाधिकारी अमर सिंह राणा ने पहुंचकर नि:शुल्क पुस्तकें वितरित करवाई। खंड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों से अपील की कि वह शत-प्रतिशत छात्रों का नामांकन कराकर अच्छे ढंग से शिक्षण कार्य करें। इस मौके पर एआरपी पंकज यादव, प्रधानाध्यापक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवनीत कुमार, प्रधानाध्यापक चांदपुर सुरेश चंद्र, यूटा ब्लाक अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव, प्रतिमा, संगीता, शिवानी, अर्चना, सहाना, परवीन, अभय गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय कस्बा नवाबगंज में प्रधानाध्यापक संजीव रंजन के निर्देशन में आधा सैकड़ा बच्चों का नामांकन कराया गया। सहायक अध्यापक प्रशांत कटियार, संजीव रंजन आदि ने घर-घर जाकर बच्चों को बुलाया और उनका नामांकन किया। प्राथमिक विद्यालय जाफर नगर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के निर्देशन में बच्चों का नामांकन कराया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बारग में प्रधानाध्यापिका किताब श्री ने बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने की अपील अभिभाकों से की। सभी अध्यापकों ने अपने-अपने विद्यालयों में नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया।