12 छात्राओं से संवाद कर दी जानकारी

किसान डिग्री कॉलेज में बालिका सुरक्षा को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

बहराइच समृद्धि न्यूज़ जिलाधिकारी मोनिका रानी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के आदेशानुसार भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज -5.0 के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के उपलक्ष्य में “#talk show with idol” इवेंट का आयोजन किसान डिग्री कॉलेज में 12 बालिकाओं व बालकों के साथ संवाद आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रचना कटियार द्वारा छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा को बताया कि अगर हम मेहनत और लगन से किसी भी कार्य को करते है तो हम अपने लक्ष्य तक जरूर पहुँचते हैं। इस विषय पर समस्त छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा उन्हें ये भी अवगत कराया कि बेटा बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए, बेटीऔर बेटों में कोई अंतर नहीं है,बेटा और बेटी एक समान है जो स्थान बेटे को मिलना चाहिए वही बेटी को भी मिलना चाहिए। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला7योजना जिसमें योजना की बढ़ाई गई धनराशि 15000 से बढ़कर 25,000 कर दी गई है के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं वन स्टॉप सेंटर के तथा चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां से प्राप्त होने सेवाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। सरकार द्वारा संचालित सभी हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 112 ,181, 1076,1090 के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव द्वारा सभी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर किसान डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डॉ डिंपल जैन शिक्षा विभाग, डॉ तस्नीम फातिमा जैदी होम साइंस विभाग, डॉ सुधा शुक्ला जूलोजी विभाग, सरिता वर्मा सोशल वर्कर, वन स्टॉप केंद्र स्टाफ नर्स शालिनी यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *