फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण एसकेएम इंटर कॉलेज नवाबगंज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारती मिश्रा व प्रधानाचार्य रीता पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्काउट प्रशिक्षण में बच्चों को स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास, प्रतिज्ञा, नियम, खेलकूद की गतिविधियों के साथ विभिन्न जानकारियां प्रदान कराई गई। जिसमें बच्चों ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। बच्चों ने खेल के साथ-साथ स्काउटिंग की विभिन्न जानकारियां ग्रहण की। विद्यालय में 70 बच्चों ने प्रतिभाग कर स्काउट गाइड की बारीकियों को समझा। ट्रेनर भारती मिश्रा, धु्रव मिश्रा ने प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्या रीता पाठक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।