फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड/रोवर/रेंजर्स, प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस के अवसर पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी रोवर्स/रेंजर्स टीमों को भारत स्काउट गाइड के अंतर्गत ध्वज शिष्टाचार, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, प्रतीक चिन्ह आदि संबंधित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला मुख्यायुक्त दिनेश वर्मा प्रधानाचार्य भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज ने भारत स्काउट के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। रेंजर्स प्रशिक्षिका भारती मिश्रा ने प्रार्थना झंडा गीत नियम व प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इन नियमों तथा प्रतिज्ञाओं को रोमन रेंस रोवर रेंजर्स अपने जीवन में उतरकर सफल बनते हैं। रोवर प्रशिक्षक योगेश ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को ध्वज शिष्टाचार का संयुक्ताभ्यास कराया। महाविद्यालय के रोवर/रेंजर प्रभारी डॉ0 आलोक विहारी लाल के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्यक्रम कुशलता पूर्वक चल रहा है।