फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र द्वारा इग्नू अध्ययन केंद्र डी एन कॉलेज फतेहगढ़ के नव प्रवेशित छात्रों के लिए ऑनलाइन अनुकूलन सत्र (इंडक्शन मीटिंग) का आयोजन किया गया। शुभारम्भ इग्नू के कुलगीत के गायन के साथ हुआ। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ निदेशक डॉ0 मनोरमा सिंह ने कहा कि इग्नू जन जन का विश्विद्यालय है जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक उच्च शिक्षा को पहुंचना है। विश्व विद्यालय में 200 से अधिक शैक्षिक कार्यक्रमों में 30 लाख से अधिक विद्यार्थी है। अतिरिक्त क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा ने इग्नू पाठ्यक्रमों में असाइनमेंट के महत्त्व, असाइनमेंट फाइल तैयार करने कि विधि, मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में बताया। असाइनमेंट अध्ययन केंद्र पर जमा करने कि अंतिम तिथि दिसंबर सत्रांत परीक्षा के लिए 25 नवम्बर तथा जून सत्रांत परीक्षा के लिए 31 मार्च है। उन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रोजेक्ट प्रपोसल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और लघु शोध प्रबंध तैयार करने कि प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। उप निदेशक डॉ0 रीना कुमारी ने इग्नू की परीक्षा से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन मार्च और सितम्बर में भरे जाते है। दिसंबर सत्रांत परीक्षा 1 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर जनवरी के प्रथम सप्ताह तक चलेगी। असाइनमेंट को 30 प्रतिशत और मुख्य परीक्षा को 70 प्रतिशत भार अंतिम मूल्यांकन में प्रदान किया जाता है। सहायक निदेशक डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह ने इग्नू की अध्ययन सामग्री के बारे में बताया। जिन छात्रों को डाक द्वारा अभी तक प्रिंटेड सामग्री न मिल पायी हो वे इग्नू ज्ञानकोष से अध्ययन सामग्री सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके पड़ सकते है। इग्नू अध्यन केंद्र डीएन कॉलेज फतेहगढ़ के समन्वयक डॉ0 विनोद कुमार तिवारी ने अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी।