फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर विंग के छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में अपने विचार प्रस्तुत किए। इसका उद्देश्य छात्रों में तर्कशक्ति, संवाद कौशल और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता विकसित करना था।
जूनियर विंग (हिंदी) शीर्षक- सोशल मीडिया: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता या सूचना का दुरुपयोग पर प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें पक्ष प्रथम अर्जुन (पीस हाउस), द्वितीय आन्या (चैरिटी हाउस), तृतीय अंशिका (ज्वाय हाउस) रहे। विपक्ष- प्रथम अनुश्री (पीस हाउस), द्वितीय मानवी (चैरिटी हाउस), तृतीय अर्णव (ज्वाय हाउस) रहे। समालोचक में प्रथम सानिध्य (ज्वाय हाउस), द्वितीय प्रिया (होप हाउस), तृतीय समृद्धि (चैरिटी हाउस) रहे। सीनियर विंग (हिंदी) के शीर्षक: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: रोजगार के लिए खतरा या नई संभावनाओं का द्वार में पक्ष- प्रथम चिराग (ज्वाय हाउस), द्वितीय वासिल अहमद (चैरिटी हाउस), तृतीय आरजू (होप हाउस), विपक्ष में प्रथमरू श्रद्धा पीस हाउस, द्वितीय प्राची ज्वाय हाउस, तृतीय तितिक्षा होप हाउस, समालोचक में प्रथम रवि चैरिटी हाउस, द्वितीय कुणाल ज्वाय हाउस, तृतीय पूर्ति पीस हाउस, जूनियर विंग अंग्रेजी के शीर्षक- एक सफल करियर के लिए अकादमिक उत्कृष्टता ही एकमात्र आवश्यकता है में पक्ष प्रथम एंजेल श्रीवास्तव पीस हाउस, द्वितीय आर्या होप हाउस, तृतीय आध्या चैरिटी हाउस रहे। विपक्ष प्रथम वृजांगना गोस्वामी ज्वाय हाउस, द्वितीय परिधि वर्मा पीस हाउस, तृतीय राधिका होप हाउस रहे। समालोचक में प्रथम काव्या चैरिटी हाउस, द्वितीय वंश पीस हाउस, तृतीय आराध्या शुक्ला होप हाउस रहे। सीनियर विंग अंग्रेजी के शीर्षक- ऑनलाइन स्मार्ट क्लासेस शिक्षा प्रणाली का भविष्य हैं में पक्ष प्रथम अन्या पीस हाउस, द्वितीय आदित्य होप हाउस, तृतीय यश कीर्ति चैरिटी हाउस रहे। विपक्ष प्रथम आयुषी मिश्रा पीस हाउस, द्वितीय श्रेया चैरिटी हाउस, तृतीय दिया शाक्य होप हाउस रहे। समालोचक प्रथम वासिल चैरिटी हाउस, नीलाक्षी होप हाउस, द्वितीयरू एसब पीस हाउस, तृतीयरू माही ज्वाय हाउस रहे। निर्देशिका डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने प्रतियोगिता के विषयों की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय छात्रों की मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों को समझने में मददगार हैं। उन्होंने छात्रों को अपनी तर्कशक्ति और संवाद कौशल को और भी मजबूत करने की प्रेरणा दी। उपनिदेशिका अंजू राज ने छात्रों के आत्मविश्वास और तर्कपूर्ण प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं और उनकी सोच को व्यापक बनाती हैं। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को खुले मंच पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करती हैं। जिससे वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतर समझ पाते हैं। हेडमिस्टे्रस संदीपा कुमार ने सभी छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और कहा कि हर प्रतिभागी ने बेहतरीन ढंग से अपने तर्क प्रस्तुत किए। जिससे यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल रही।