कायमगंज, समृद्धि न्यूज। शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में कारगिल विजय दिवस का आयोजन कियागया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन.सी.सी. 4 यूपी गल्र्स बटालियन के हवलदार मनोज कुमार मिश्रा व हवलदार नायक भूपेन्द्र सिंह रहे। इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्राओं ने पोस्टर बनाओ, निबन्ध लिखो एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने कारगिल विजय दिवस के बारे में बच्चों को विस्तार जानकारी दी। एनसीसी हवलदार मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सैनिक हमेशा अपनी जान हथेली पर रखकर घूमते हैं और देश की सुुरक्षा करते हैं। वहीं हवलदार नायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सैनिक भारत माँ की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबन्धिका मोनिका अग्रवाल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये और सभी की लगनशाीलता की प्रशंसा की। इस दौरान एन0सी0सी0 की ले0 शिल्की मिश्रा, ममता सिंह, सन्तोष शर्मा, लक्ष्मी गंगवार, अक्षिता यादव, रश्मि गंगवार, इन्दू दीक्षित, राकेश यादव, विकास श्रीवास्तव, सुरभि श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रियांशी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।