यू0पी0 बोर्ड ने ऑनलाइन सुधार बिन्डो दो दिन के लिए खोली
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों में सुधार हेतु ऑनलाइन बिन्डो को दो दिन यानी 18 व 19 अक्टूबर तक खोल दिया है।
परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरने वाले परिषद की बेबसाइड पर अपना फार्म चेक करके उसमें हुई गलती को सुधार सकते हैं। यह मौका 19 अक्टूबर तक ही मिलेगा। इसके पश्चात परीक्षार्थियों को आवेदन पत्रों में गलती को सुधारने का संभवत: फिर कोई मौका नहीं दिया जायेगा, क्योंकि बोर्ड परीक्षा शुरु होने के मात्र चार महीने ही शेष बचे हैं। इस अवधि में बोर्ड को नामावली बनाने, प्रवेश पत्र जारी करने तथा केंद्र निर्धारण को अंतिम रुप देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक निरीक्षकों को भेजे गये पत्र में कहा कि सभी प्रधानाचार्य 19 अक्टूबर तक हरहाल में आवेदन पत्रों की जांच का काम कर लें और यदि उसमें कोई गलत जानकारी जैसे छात्र का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि गलत भर गयी हो, तो उसे बोर्ड की सुधार बिन्डो के माध्यम से ठीक कर लें। शिक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन पांच छह परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों में गलत जानकारी भर गयी है। सुधार का अंतिम अवसर मिलने से छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान हो सकेगा।