ले0 कर्नल दीपक शर्मा ने एनसीसी कैडेट्सों व छात्राओं को किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 4-यूपी गल्र्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विजयन्द्र शरद के मार्ग दर्शन में एनएकेपी महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी प्रो0 ले0 पारुल मिश्रा के सहयोग से सेना अस्पताल से आये दंत चिकित्सक ले0 कर्नल दीपक शर्मा ने एनसीसी कैडेट्सों व छात्राओं को मुहं और दांतों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। ले0 कर्नल दीपक शर्मा ने कहा कि हमें मुहं की स्वच्छता की आवश्यता क्यों है, बु्रश करने का सही तरीके होना चाहिए। हमारी खान-पान की प्रणाली की तरह हमारे दांतों को प्रभावित करती है। बहुत ही सहज ढंग से उन्होंने कैडेट्सों एवं प्रवक्ताओं की समस्याओं एवं उत्सुकताओं का समाधान किया। कैडेट्स का सेना में भविष्य देखते हुए उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि सेना में भर्ती के समय दांतों का भी किस-किस तरीके से परीक्षण होता है। महाविद्यालय की प्राचार्या ने ले0 कर्नल दीपक शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो0 ले0 पारुल मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रुति गुप्ता, कु0 शालिनी धूसिया, डा0 रंजना सिंह एवं हवलदार जगदीश धाकड़ व भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *