हिन्दी दिवस पर हिन्दी के महत्व एवं उपयोग पर डाला गया प्रकाश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी पी0जी0 महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दी भाषा के महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया गया।
जानकारी के अनुसार आवास विकास स्थित कृष्णा देवी पी0जी0 महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उसके अधिकारिक प्रयोग पर बल दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी अरिमर्दन सिंह ने उसे संस्कृत से उत्पन्न बताकर उसके शुद्ध व तत्सममयी रुप के उपयोग पर बल दिया। प्राचार्य प्रेमलता ने हिन्दी को अति सहज सरल बताकर उसे सम्मान देने व उसे प्रयोग करने पर प्रकाश डाला। अनुराग यादव ने हिन्दी भाषा के दैनिक प्रयोग करने पर बल दिया और हिन्दी भाषा उपयोग को लज्जा का नहीं अपितु सम्मान की बात बताया। रेजीना ने अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय हिन्दी दिवस की अलग-अलग तिथियाँ १० जनवरी व १४ सितंबर से बच्चों को अवगत कराया तथा सरकारी नीति कि १ से ५ तक के बच्चे शनिवार को स्कूल बस्ता लेकर नहीं जायेंगे। अपितु वहां पर अध्यापक उन्हें संस्कृति का कार्टून कहानियां आदि दिखाकर संस्कृत का ज्ञान देंगे जिससे आगे चलकर हिन्दी की और उन्नति होगी। छात्राओं ने भी कविता, भाषण, सद्विचार सुनाकर आज के दिन को महत्वपूर्ण बनाया। इस मौके पर प्राचार्या व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *