के.डी.बालिका पी0जी0 कालेज में स्तनपान सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका पी0जी0 कालेज में विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल से डॉ0 भारती, डॉ0 कविता परमार, डॉ0 अंजली वर्मा, डॉ0 प्राची, डॉ0 अन्तरा ने मदर मिल्क की बच्चों के जीवन के लिए उपयोगिता, मदर मिल्क में उपस्थित पोषक तत्वों एवं उनसे शिशु की बीमारियों से लडऩे की क्षमता के विकास के बारे में बताया और साथ ही साथ यह भी बताया कि यदि किसी मदर को मां का दूध न आता हो, तो मदर मिल्क बैंक से भी ले सकती हैं। मिल्क पम्प और मिल्क की बोतल का इस्टरलाइजेशन भी बताया। डॉ0 कविता परमार ने कहा कि बोतल दूध बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि कई बार जरूरत से ज्यादा बच्चा दूध पी लेता है। जिस कारण से उनमें मोटापा बढऩे लगता है। यही बच्चे आगे जाकर डायबिटीज के शिकार भी बन सकते हैं। इसके अलावा बच्चों को कान का इन्फेक्शन, पेट का इन्फेक्शन और दांत का इन्फेक्शन भी हो सकता है। ऐसे में बोतल का दूध पिलाने से मां को बचना चाहिए।