सरकार के स्कूल चलो अभियान में जिम्मेदार नहीं ले रहे दिलचस्पी
रिपोर्ट जुगल किशोर द्विवेदी
(चरखारी महोबा, समृद्धि न्यूज।) स्कूल चलें हम का नारा बुलंद करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही शिक्षा सत्र के पहले ही दिन उजागर हो गयी जहाँ प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति एवं शासनादेशों को धता बताते हुये नगर क्षेत्र के नगर पालिका कन्या विद्यालय राजमंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विधालय टिलवापुरा में ताले लटके मिले नये सत्र के पहले दिन नयी कक्षा में पढ़ने पहुँचे नौनिहाल घंटों तक विद्यालय के बाहर बैठकर गुरुजी के आने का इंतजार करते रहे कई घंटे इंतजार के वावजूद जब विधालय का ताला ना खुला तो निराश होकर छात्र घर वापिस लौट गये, गौरतलब है कि वर्तमान में चरखारी नगर क्षेत्र अध्यापकों की भारी कमी से जूझ रहा है कई परिषदीय विद्यालय एक अध्यापक या शिक्षामित्र के सहारे चल रहे हैं जबकि एबीएसए चरखारी प्रवेश बाजपेयी की उदासीनता के चलते कई परिषदीय विद्यालयों में तैनात अध्यापकों ने अपनी तैनाती मनचाहे विद्यालयों में कराली है जिससे नगर पालिका कन्या विद्यालय राजमंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिलवापुरा में नये शिक्षा सत्र 2024-25 के पहले दिन दोनो ही विधालयों में ताला लटका रहा एवं कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं हो सकी है इस मामले में बीएसए अजय कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जॉच करायी जा रही है दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।