जरवल ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों के संकुल शिक्षकों ने दिया त्यागपत्र
बहराइच समृद्धि न्यूज़ परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश पर शिक्षा विभाग और शिक्षको के बीच गतिरोध कायम है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी अव्यवहारिक आदेश के विरोध में जरवल विकास खण्ड के संकुल शिक्षकों ने अपने संकुल के अतिरिक्त प्रभार से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि सभी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी और डिजिटलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को जनपद बह राइच के ब्लॉक जरवल के समस्त संकुल शिक्षकों ने जरवल बीआरसी कार्यालय पहुँचकर खंड शिक्षा अधिकारी जरवल को अपने संकुल प्रभार से इस्तीफा सौंप दिया। सामूहिक रूप से संकुल शिक्षकों ने कह दिया कि वह यह काम नहीं करेंगे। संकुल शिक्षकों ने कहा कि ऑनलाइन
हाजिरी में तमाम प्रकार की कमियां है। जिलेभर में नेटवर्क मिलना मुश्किल है। तथा ग्रामीण इलाकों में दूर दराज स्थित स्कूलों के अन्य परेशानियां भी हैं। बहराइच में सभी ब्लॉक के संकुल शिक्षक को एक विद्यालय निपुण बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है। इन्हें हर माह अलग अलग टास्क भी दिया जाता है। जिसके आधार पर शिक्षा व्यवस्था की योजना बनती है। इनके सामूहिक इस्तीफे विभागीय व्यवस्था ठप्प होने की स्थिति बन रही है। बीआरसी पर जुटे शिक्षको ने सामूहिक तौर पर कहा विभाग द्वारा नित नए फरमान जारी कर सभी शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंचाने की सोची समझी रणनीति है। जब तक शिक्षक की समस्याओं का निदान नहीं होता है तब तक इस अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जारी रहेगा। और शिक्षक सेवा नियमावली के विरुद्ध आदेश का विरोध करते रहेंगे। विभाग पहले सभी शिक्षक समस्याओं का निदान करें। जब तक शिक्षक समस्याओं का निदान नहीं होता है तब तक तब तक हम शिक्षण कार्य के अलावा कोई दूसरा कार्य नही करेंगे।इस मौके पर विकास खंड के वरिष्ठ शिक्षक आसिफ अली, खलीकुज्ज्मा, अलीम अहमद, अमित बैसला, लोकेश श्रीवास्तव, विनय शुक्ल, अखिलेश मिश्र, उमाकांत, विजय प्रकाश यादव, ज्योति कुमार, मेहंदी हसन, अश्विनी कैराती, सुनील यादव, संतोष गुप्ता, शकुंतला चौधरी, शमसा कमर, ऋचा त्रिपाठी, प्रज्ञा वर्मा, रुचि मिश्रा, आदि अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षक संकुल के जिम्मे ये कार्य
विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तर पर पांच-छह शिक्षकों को शिक्षक संकुल के रूप में अतिरिक्त कार्य सौंपा है। यह ब्लाक संसाधन केंद्र और विद्यालय के अन्य शिक्षकों के बीच सेतु का काम करते हैं। यह शिक्षक संकुल विद्यालय अवधि के बाद विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में काम करने के साथ साथ हर एक विभागीय योजना व सूचनाओं को शिक्षक तक पहुंचाने का काम करते हैं।