फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में मालवीय सभागार में मातृ गोष्ठी का आयोजन हुआ। विद्यालय के अभिभावक के रूप में मातृशक्ति को आमंत्रित किया गया। जिसमें भारी संख्या में माताए एवं बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष मीरा वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्ति प्रवक्ता राधा वाजपेई, अध्यक्ष शिवराज त्रिवेदी, प्रबंधक संजीव चौहान व प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुषार्चन कर किया। छात्र शौर्य शुक्ला ने यह तो माता है माता है भजन प्रस्तुत का सभी का मन मोह लिया। आचार्य पल्लवी एवं आर्तिका ने गीत गाकर माताये व अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया। प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने हुए कहा कि माता ही समाज और राष्ट्र की निर्माता हैं। संतान की संस्कारों के रोपण का कार्य माता द्वारा ही किया जाता है, जो कि विद्यालय और परिवार के बीच एक सेतु का कार्य करती है। जिसमें अच्छे एवं बुरे सभी कर्मों को परीक्षण कर माता बुरे कर्मों को दूर कर सही रास्ते पर ले जाने का अथक प्रयास कर अपने बच्चों को श्रेष्ठ बना सकती है। इस अवसर पर अंजलि, अमृता, अपर्णा, रितु, पल्लवी, रामानंद पांडे, वीरेश परमार, प्रदीप अवस्थी, प्रदीप शर्मा, प्रदीप सेंगर, प्रखर सक्सेना, आलोक सिंह, शिव मोहन मिश्र, रजनीश, संजीव कुमार, बृजपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।