जल के बिना जीवन सम्भव नहीं: निहारिका पटेल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला गंगा समिति के तत्वाधान में भूजल सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विद्यावती माध्यमिक विद्यालय मसेनी चौराहा पर किया गया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में भूगर्भ जल संरक्षण एवं वर्षा जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित विद्यार्थियों को जल के महत्व के बारे में बताया। निहारिका पटेल ने बताया कि हम प्रतिदिन जाने अनजाने में जल को अनावश्यक व्यर्थ कर रहे हैं। हम सभी को स्वयं जागरूक होना चाहिए कि जल हमारे लिए कितना आवश्यक है। जल के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। जल का अत्यधिक दोहन करने से हमारा भूजल धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवम तिवारी ने कहा कि हम सभी को मिलकर जल को बचाने के लिए अभियान चलाना चाहिए एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में हमें जल को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। यदि हमें एक भी दिन जल न मिले तो हमारा जीवन समाप्त हो जायेगा। छोटे-छोटे उपाय के द्वारा विद्यार्थियों को जल को बचाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों के द्वारा जल संरक्षण पर पेंटिंग भी बनाई गई। पेंटिंग के माध्यम से विद्यार्थियों ने जल की एक-एक बूंद को बचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। विद्यार्थियों ने जल संरक्षण की शपथ ली।