फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उच्च प्राथमिक विद्यालय महमदपुर करसान में राज्य स्तरीय सुगमकर्ता भारती मिश्रा द्वारा विद्यालय में मीना-डे का आयोजन किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर के समस्त छात्र-छात्राओं को भारती मिश्रा ने मीना के बारे में बताया कि यह एक कार्टून कैरेक्टर है, जिसकी संकल्पना यूनिसेफ द्वारा की गई है। मीना की विभिन्न कहानियों के माध्यम से वर्ग के बच्चों की समस्याएं तथा उनके समाधान सुझाए गए हैं। मीना एक कार्टून कैरेक्टर है जो समस्याओं को छोड़ती नहीं है, बल्कि विभिन्न स्तरों पर उसे दूर करने का प्रयास करती दिखाई देती है। इस उम्र के बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, निर्णय लेने की क्षमता, मुखर अभिव्यक्ति आदि गुणों का विकास करने में मीना मंच अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों को मीना की दो फिल्में दिखाई गईं। क्या मीना को स्कूल छोडऩा पड़ेगा, दहेज लेना ना देना। इसके अतिरिक्त बच्चों के संवैधानिक अधिकारों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। मीना मंच अध्यक्ष दिव्या, पावर एंजिल गायत्री, प्रिया, गुडिय़ा व आराध्या द्वारा केक काटकर मीना के जन्मदिन को उत्साह पूर्वक मनाया गया। मीना मंच से जुड़ी बाह्य सदस्य भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशाल, अर्पित, अनुज, आलोक, रिया, नव्या, काजल, मेनका मौजूद रही। मीना मंच के सदस्यों ने नारे लगाए बच्चे मांगे चार अधिकार, सेहत, शिक्षा, हक और प्यार। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पाल ने व्यवस्था देखी। इस मौके पर संदीप पांडे, गौरव सक्सेना, निष्कर्ष कटियार, पूनम, रामवीर पाल, धन देवी, संगीता, मौर्य श्री, राम लली, सोना देवी, सीता, रानी, मोनिका आदि ने सहयोग किया।