फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण एवं मेधावी छात्रा सम्मान के साथ नवीन सत्र का प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सदर मोनिका तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर नवीन सत्र का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने छात्राओं को नवीन सत्र के अनुशासन व परिश्रम के साथ उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। नायब तहसीलदार ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अभी से प्रयास करने के लिए कहा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सरकारी विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षक होते है। सरकार की छात्राओं की नियमित उपस्थिति रहकर अध्ययन कराना चाहिए। इसके साथ छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित करते हुए जागरुक किया गया। प्रवक्ता रिचा तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना की। सर्वेश शाक्य ने कक्षा 6, 7, 8, 9, 11 में प्रथम व द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं की घोषणा की। चयनित छात्राओं को पुरस्कार देते सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण में नीलम कश्यप ने सहयोग किया। संचालन शिक्षिका सरिता त्रिवेदी ने किया। स्वागत गीत प्रवक्ता विरमा पाल व श्यामा कश्यप ने गाया। छात्रा अर्शी ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रवक्ता शिल्पी, शैल्जा मौर्या, आरती यादव, गुलशन जहां, गरिमा पाण्डेय, दीप्ती सिंह, मीना आदि लोग मौजूद रहे।