फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ में बुधवार को मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मानित बच्चे खुशी से चहक उठे। केंद्रीय विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को रिजल्ट वितरित किया गया। वार्षिक परीक्षाओं के बाद खुले विद्यालय में बच्चों का उत्साह देखते बना। क्योंकि बच्चे अगली कक्षाओं में पहुंचे हैं। कक्षा 7 में शिवांक दीक्षित, विकास राजपूत, शोभित समेत कई बच्चो के उत्कृष्ट नंबर आए हैं। कक्षा अध्यापक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कविलास, कविता, ज्योति आदि ने बच्चों को मेहनत के साथ आगे की पढ़ाई करने की सलाह दी।