फहीम शेख रिपोर्टर
समधन, समृद्धि न्यूज़। क्षेत्र के ग्राम तमियामऊ में बुधवार को न्याय पंचायत संकुल शिक्षक की मासिक बैठक आयोजित हुई बैठक में एआरपी डॉक्टर पंकज यादव ने बताया की समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत निपुण छात्र करने की जिम्मेदारी हमारे शिक्षक साथियों की है समय-समय पर बच्चों को निपुण प्रेरणा एप के माध्यम से इनकी जांच करते रहें आगे उन्होंने कहा कि जो बच्चे निपुण हो गए हैं मुख्य धार से जोड़े जिससे वह और आगे बढ़ सके जो बच्चे पढ़ने में कमजोर हैं उनको जल्द से जल्द अक्टूबर माह के अंत तक निपुण करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी है। समय-समय पर टूल किट के प्रयोग के कार्यक्रम चलाते रहें। जिससे बच्चों में प्रेरणा मिल सके। इस मौके पर नोडल संकुल शिक्षक आदित्य कुमार यादव, शिक्षक संकुल शैलेंद्र सिंह यादव, अनुज कुमार ,अनूप कुमार, सुरेंद्र कुमार ,अतुल कुमार,किरण देवी ,प्रधानाध्यापक, रवीश कुमार, निजाम अहमद व प्रतीक यादव सोनपाल नेता , समस्त न्याय पंचायत के शिक्षक उपस्थित रहे।