नर्सिंग के विद्यार्थियों को सांसद ने वितरित किये टैबलेट

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ नर्सिंग महाविद्यालय में बुधवार को नर्सिंग विद्यार्थियों को चिकित्सा शिक्षा की डोर को मजबूत करने के लिए टैबलेट वितरण किये गये। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 भूदेव राजपूत एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा (किसान मोर्चा) आदित्य मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित किया। विद्यार्थिंयों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक भी प्रस्तुत किये। अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक अनुराग दुबे ने किया। प्रबन्धक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना डीजीशक्ति के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को टैबलेट फोन वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सरकार की यह योजना से सभी विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया से जुडऩे का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों को चेताया कि इस टैबलेट का सही उपयोग ही किया जाए, नकरात्मक प्रयोग से अपना समय व्यर्थ न करें। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत नर्सिंग के सभी विद्यार्थियों को सांसद ने टैबलेट वितरित किये। आदित्य मिश्रा ने कहा कि यह योजना युवा पीढ़ी को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में और जीवन के अन्य पहलुओं की तरक्की में अहम साबित होगी। डॉ0 भूदेव राजपूत ने कहा कि टैबलेट छात्रों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने का माध्यम है। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी रूप से समृद्व होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, प्रबन्धक अनुराग दुबे, शिवस्वरूप पाठक, डायरेक्टर डॉ0 सचिन दुबे, अभिषेक मिश्रा, प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *