एनसीसी कैडेट्सों ने खाद्य सुरक्षा जन जागरुकता निकाली रैली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 12 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा खाद्य सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गई। जिला प्रशासन तथा 12 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में खाद्य विभाग-2 के सहायक आयुक्त सैय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के द्वारा फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से बड़ा चौराहा, छोटी जेल चौराहा, पुलिस लाइन, कचहरी से होते हुए स्टेडियम तक सभी युवाओं, छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स को जागरूक करने तथा मिलेट्स का प्रयोग करने तली भुनी खाद्य सामग्री, जंक फूड न खाने हेतु खाद्य सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त सैय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी तथा एमआईसी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट की गिरिजा शंकर के द्वारा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स के साथ खाद्य सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए रैली का आयोजन किया गया। रैली में सभी एनसीसी कैडेट तथा छात्र-छात्राएं खाद्य सुरक्षा से संबंधित लिखी हुई पट्टिकाएं लेकर चल रहे थे। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी वीके सिंह तथा अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं, छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स को जंक फूड न सेवन करने, मिलेट्स का प्रयोग करने, तली भुनी खाद्य सामग्री को ना खाने तथा रेगुलर पानी का सेवन करने जैसी तमाम संदेशों को दिया गया। म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर ने संदेश दिया कि नमक, तेल आदि का कम से कम खाने में प्रयोग करें, हरी तथा ताजी सब्जियों का अधिक से अधिक प्रयोग करें। जिससे आम जनमानस का स्वास्थ्य सही रहे। कम से कम बीमारियां लगे। आज हम देख रहे हैं कि लोगों के खाने पीने का तरीका बदलने के कारण पेट से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है। रैली में बटालियन के सूबेदार रंजीत, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जिला समन्वयक मनेंद्र मिश्रा, खाद्य सुरक्षा विभाग से आशुतोष राय (मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी) विजेंद्र कुमार, शैलेंद्र रावत, अरुण कुमार, विमल कुमार, आशीष कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *