अविवि की एनईपी स्नातक परीक्षाएं दिसम्बर से……

कुलपति ने नकलविहीन परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्षों के साथ की बैठक
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।
डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्र्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत स्नातक स्तर की सेमेस्टर परीक्षा को लेकर केन्द्राध्यक्षों के साथ आनलाइन बैठक की।बैठक में कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक नकलविहीन परीक्षा होनी है। स्नातक स्तर की परीक्षा 18 दिसम्बर से शुरू होगी।यह परीक्षा तीन पालियों में होगी।इसके लिए सात जनपदों में कुल 464 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है जिसमें स्नातक एवं परास्नातक में कुल 05 लाख 55 हजार 334 परीक्षार्थी शामिल होंगे।स्नातक स्तर पर 04 लाख 52 हजार 584 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिसमें 205890 छात्र एवं 246694 छात्राएं है।वही परास्नातक स्तर पर 102750 परीक्षार्थी शामिल होंगे।इसमें 33052 छात्र व 69698 छात्राएं है।बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए सभी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए।इन केन्द्रों के कैमरे की निगरानी विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से की जायेगी।इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय द्वारा पांच सदलदल नियुक्त किए गए है इनके द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा।बैठक में कुलपति ने केन्द्राध्यक्षों से कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए सात जनपदों में 18 नोडल केन्द्र बनाये गए है।इन केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित ले जाने व जमा करने की जिम्मेदारी केन्द्राध्यक्षों की होगी। पूर्व की भांति परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।बैठक में कुलपति ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जनपदों के जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को विश्वविद्यालय द्वारा पत्र निर्गत कर दिया गया है।इनके सहयोग से सकुशल एवं पवित्रता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराई जानी है। बैठक में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों को यथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दिया गया है।एनईपी की स्नातक बीए,बीएससी बीकाॅम की प्रथम,तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 18 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 13 फरवरी तक तीन पालियों में चलेगी।सचल दल के अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से निगरानी की जायेगी।पारदर्शितापूर्ण परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी है। बैठक में केन्द्रों के प्राचार्य केन्द्राध्यक्ष एवं विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, प्रोग्रामर रवि मालवीय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *